कोंच

समरसता भाव से आरएसएस ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती

0 बाल्मीकि कन्याओं का पूजन कर बांटे फल

कोंच(जालौन)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग ने सोमवार को रामतलैया में स्थित बाल्मीकि मंदिर में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती सामाजिक समरसता के रूप में मनाई।
कोंच माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा,संघ के विभाग सेवा प्रमुख पूरनलाल,नगर संघचालक नरोत्तम स्वर्णकार, खंड प्रचारक उपेंद्र आदि के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले सहित अन्य महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई,तदुपरांत बाल्मीकि समाज के होरीलाल, रामकिशुन, लोकसिंह, भगवती, जगदीश, खन्ना, मिठाईलाल, बलराम, भूरेलाल, रवि, आशीष आदि ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।सर्वप्रथम अतिथियों ने बाल्मीकि कन्याओं का तिलक वंदन कर पूजन किया और फिर उन्हें फल बांटे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल बाल्मीकि समाज के लोगों के बीच अपने विचारों में विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि आरएसएस सामाजिक समरसता की एकमात्र पाठशाला है।आरएसएस बगैर किसी भेदभाव के सबको समान रूप से अपने साथ लेकर राष्ट्र के नव निर्माण के पथ पर निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऊंचनीच,जाति,धर्म,सम्प्रदाय,वर्ग,क्षेत्र में बंटकर कभी भी राष्ट्र का उत्थान संभव नहीं है इसलिए महापुरुषों द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर हमको परस्पर मिलजुल कर सहयोग करना होगा।पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता ने ज्योतिबा फुले को नमन करते हुए उन्हें एक सशक्त समाज सुधारक बताया।संघ के विभाग सेवा प्रमुख पूरनलाल व नगर संघचालक नरोत्तम स्वर्णकार ने अपने विचारों में कहा कि सामाजिक समरसता व सामाजिक सद्भाव को मूर्त रूप देने के लिए हमें किसी से दूरी नहीं रखनी होगी तभी महापुरूषों के सपनों के भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।संघ हमेशा से चरित्र निर्माण कर अखंड भारत की परिकल्पना के साथ समाज में कार्य कर रहा है।उन्होंने उपस्थित लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों पर चलने की सीख दी।संचालन मयंक मोहन गुप्ता व आभार संघ के जिला सेवा प्रमुख विपिन निरंजन ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में चेतन शाह, साहित्यकार संतोष तिवारी, नगर कार्यवाह पवन, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, मिरकू महाराज, प्रधानाचार्य शिवकरण यादव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र सोनी, जिला विद्यार्थी प्रमुख आशुतोष रावत, चतुर्भुज चंदेरिया, शिशिर प्रताप, सुमित, अनुज गहलोत, बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, प्रधान पचीपुरी अबधेश पटेल, कुलदीप निरंजन एड आदि मौजूद रहे।

महात्मा ज्योतिबा फुले को किया याद

कोंच(जालौन)। महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती लाजपत नगर स्थित बीवीएन एकेडमी में कुशवाहा समाज द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल कुशवाहा की अध्यक्षता व महिला नेत्री ममता कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई।कार्यक्रम में शामिल लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए गए मार्ग पर चलकर समाज सुधार में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।संचालन भूपेंद्र कुशवाहा ने किया।जागेश्वर कुशवाहा, जाहर सिंह, विनोद कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा एड,विजय कुशवाहा अध्यापक, पत्रकार दुर्गेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button