कोंच(जालौन)। 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को युवक द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की पुलिस से शिकायत करते हुए माँ ने कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई।
नगर में कांशीराम कॉलनी में रहने वाली एक महिला ने रविवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवारध्रविवार की रात करीब 12 बजे बाथरूम जाने के लिए वह नींद से जागी तो उसने देखा कि कमरे में उसकी 15 वर्षीय बेटी नहीं थी।उसने अपने अन्य बच्चों को नींद से जगाया और बेटी के बारे में पूंछा लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चल सका जिसके बाद उसने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि कॉलनी में जानकारी करने पर उसे पता चला कि उसकी बेटी को मुहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी व हाल निवासी कोटरा का रहने वाला एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।घर से जाते समय बेटी अपने साथ सोने की झुमकी,4 हजार रुपये व आधार कार्ड साथ ले गई है।महिला ने बताया कि उक्त युवक कॉलनी में ही रहने वाले एक अन्य युवक के घर पर रहता था। महिला ने बेटी के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी किये जाने और आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।वहीं पुलिस घटना की जांच में संलग्न है।