उरई

प्रत्याषी अभी तक मतदाताओं की चुप्पी तुड़वाने में रहे विफल

0 चुनावी षोरगुल न होने से मतदाता बता रहे सही

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनैतिक दलों के प्रत्याशी व उनके समर्थक प्रातः से लेकर देर रात्रि तक मतदाताओं से संपर्क करने के अभियान में जुटे हुये हैं। लेकिन मतदाताओं की चुप्पी अभी तक टूट नहीं पायी है जिससे प्रत्याशी व समर्थक हैरान नजर आ रहे हैं। मतदाता भी इस बार अपने दरवाजे पर आने वाले हर प्रत्याशी से मिल तो रहे हैं लेकिन वह मतदान उनके पक्ष में करेंगे ऐसा कोई आश्वासन नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि अभी तक के चुनाव प्रचार में मतदाताओं की चुप्पी महत्वपूर्ण मानी जा रही। वैसे भी पिछले विधानसभा चुनावों को देखे इस बार के चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण नजर आ रहे हैं। न ज्यादा शोर शराबा दिख रहा है और न ही अब तक प्रत्याशियों द्वारा अपने होर्डिंग नगरीय व ग्रामीणांचल में लगवाये गये जिससे चुनाव में कोई रंगत नहीं दिख रही है। इसके बाद भी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल मानकर चल रहे हैं। लेकिन चुप्पी साधे मतदाताओं के दिमाग में क्या चल रहा है यह बात किसी को पता नहीं चल पा रही है। चुनावी शोरगोल इस बार के चुनाव में न होने के बारे में जब मतदाता हरीशंकर से बात की गयी तो उनका कहना था कि कोई भी चुनाव हो इसी तर्ज पर हो जनता को राहत मिलेगी। साथ ही प्रत्याशियों का चुनावी खर्चा भी कम होगा।

Related Articles

Back to top button