
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दहेज की मांग को लेकर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस आरोपी परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
जिला हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम हरौलीपुर निवासी सुशील शुक्ला ने पुलिस को बताया कि बीती 13 जनवरी 2025 को उनकी 23 वर्षीय बेटी छाया को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू निवासी सुंदरम बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। जिसकी रिपोर्ट उन्हांेने कुरारा थाने में दर्ज कराई थी। पुंलिस ने जब दोनों को बरामद कर कोर्ट में पेश किया तो बेटी ने युवक के पक्ष में बयान दिए और उसके साथ जाने की सहमति व्यक्त की। जिसके बाद से दोनों साथ में रह रहे थे। इसी दौरान सुंदरम और उसके परिवार के लोगों ने बेटी पर अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाया। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने गुरूवार को बेटी की हत्या कर दी। उन्हें फोन पर जानकारी दी कि छाया की तबियत खराब थी और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बेटी का कहां इलाज कराया इसकी कोई जानकारी नहीं दी। पिता ने पति संदरम, उसके भाई सत्यम व शिवम एवं बहन तनु पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पिता से बात करने पर उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी गर्भवती थी। इस बाबत सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।