जालौन

ट्यूबवेल की मोटर बुधवार की सुबह से खराब होने के चलते पेयजल आपूर्ति रही वाधित

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। चुर्खी रोड पर बालाजी मंदिर के पास स्थित ट्यूबवेल की मोटर बुधवार की सुबह खराब हो गयी थी। मोटर खराब होने के कारण आसपास के मोहल्लों के लोग पानी के लिए परेशान हो रहे थे। खराब मोटर को बदलवाने में विभाग को तीन दिन का समय लग गया। शुक्रवार शाम करीब चार बजे मोटर बदलने के बाद जलापूर्ति सामान्य हो पाई है। इस दौरान लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा।
बालाजी मंदिर के पास स्थित जल संस्थान के ट्यूबवेल की मोटर बुधवार की सुबह खराब हो गई थी। मोटर खराब होने के कारण मोहल्ला जोशियाना, दवगरान, हरीपुरा, फर्दनवीस, चुर्खीबाल, भवानीराम व चुर्खी रोड के दो से तीन सैंकड़ा से अधिक घरों की जलापूर्ति ठप हो गई थी। पानी के लिए परेशान लोगों को मोहल्लों के हैंडपंपों व आसपास के घरों में लगी सबमर्सिबल पंप से पानी भरना पड रहा था। शिकायत के बाद भी पहले दिन तो जल संस्थान ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। दूसरे दिन गुरूवार को विभाग की नींद खुली और देर शाम को खराब मोटर को खुलवाया गया। रात होने पर कोई काम नहीं हो सका। शुक्रवार की अपरान्ह मोटर बदलने का काम शुरू हुआ और शाम करीब चार बजे खराब मोटर को बदला गया। तब कहीं जाकर जलापूर्ति सामान्य हुई। मोहल्ले के अनुराग, पवन आदि ने आरोप लगाया कि तीन दिन तक मोहल्ले लोग परेशान होते रहे। जलापूर्ति न होने पर टैंकर आदि की भी व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इसको लेकर जेई रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि खराब मोटर बदल दी गई है और जलापूर्ति सामान्य हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button