जालौन

स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर ग्राम भदवां स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों को विद्यालय में प्रवेश कराने की अपील की गई।
प्रदेश सरकार ने 4 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान के अंेतर्गत प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में स्कूल चलो अभियान रैली निकालने के निर्देश दिए हैं। स्कूल चलो अभियान के तहत ग्राम भदवां स्थित प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। ग्राम प्रधान जगह कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमें बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित किया गया। सहायक अध्यापक नरेंद्र कुमार निरंजन ने कहा कि शिक्षा एकमात्र साधन है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन का कारण बन शक्ति देता है। शिक्षा ही वास्तव में प्रत्येक नागरिक को एक सही दिशा दे सकती है। वह उसके सर्वांगीण विकास की आधारशिला रख सकती है। सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार रजक ने कहा कि अपने देश को दुनियां की एक ताकत बनाने के लिए हमें प्रत्येक बच्चे करे शिक्षित करना होगा। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी बच्चों को स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के ना तो गांव में विकास होगा और न शहर में। विद्यालय में आयोजित परीक्षा में कक्षा 5 की नीलम कुशवाहा ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। उन्हें विद्यालय के अध्यापकों ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया है। इस मौके पर बीआरसी भिटारा से कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, नीरज राजपूत, अमित शर्मा, अखिलेश रजक, मुला, कमला, रानी, बिटोली, आंगनबाड़ी मधुर, सुमन, कांति आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button