कोंच(जालौन)। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम सलैया में पाताल तोड़ कूपों के जल संरक्षण एवं सुंदरीकरण कार्य के लिए विद्वतजनों द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया और स्वयं फावड़े से मिट्टी खुदाई कर कार्य का श्रीगणेश किया।
लघु सिंचाई विभाग से करीब 44 लाख रुपए की धनराशि से मनरेगा श्रमिकों द्वारा वहां चेकडैम बनाने की योजना है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों को संरक्षित करने की सभी अपनी समन्वित जिम्मेदारी समझें, इस काम के लिए सभी लोग आगे आएं और अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें क्योंकि जल है तो कल है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित कर गर्मी के मौसम में इस पानी से लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।इससे पूर्व विधायक व जिलाधिकारी ने पाताल तोड़ कूपों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। ग्रामीणों ने विधायक व जिलाधिकारी का स्वागत किया। इस मौके पर सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव, एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, डीडीओ सुभाषचंद्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित, बीडीओ गौरव कुमार, एडीओ नरेशचंद्र दुवे, एपीओ लोकेंद्र सिंह, सचिव पवन सिंह, जेई एमआई विपिन कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा ग्रामीण विवेक कौरव, उत्तम, धर्मेंद्र, सत्यप्रकाश, दिनेशचंद्र, अनिल, अमरसिंह, लालजी पटेल, मनोहर निरंजन किशुनपुरा, रामलला पटेल, राकेश धनौरा, मिस्टर पटेल, ऋतिक खरे आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि तमाम नदियां होने के बावजूद प्यासे बुंदेलखंड में पानी की किल्लत के बीच जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की नजर इलाके के उन प्राकृतिक जल स्रोतों पर गई जो बिना किसी अतिरिक्त उपाय के चैबीसों घंटे और बारह मास अनवरत पानी देते रहते हैं, लेकिन संरक्षण के अभाव में यह पानी बर्बाद हो जाता है। सलैया की पहूज पट्टी में अवस्थित पाताल तोड़ कूपों (आर्टीजन वैल) का पिछले दिनों जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी ने इस पानी को संरक्षित कर लोगों की जरूरतें पूरी करने के काम लाने के लिए अधीनस्थों को पूरा खाका तैयार करने के निर्देश दिए थे।
फोटो परिचय- डीएम व विधायक ने किया भूमिपूजन