कोंच(जालौन)। टीनशेड उतारकर ले जाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से कार्यवाही किया जाने की मांग की है।
रेलवे क्रॉसिंग के समीप रहने वाले सुरेश कुमार गुप्ता(बड़ा मील) ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि नहर कोठी की दीवार से सटी दुकान का विवाद बर्तमान समय में लंबित है। उक्त दुकान के ऊपर टीनशेड लगा हुआ है। करीब आधा दर्जन लोगों ने दुकान की छत पर चढ़कर टीनशेड ले जाने की नीयत से टीनशेड उतार लिया, तभी आहट पाकर उक्त लोग वह टीनशेड नीचे जमीन पर छोड़कर मौके से भाग गये।वहीं प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए दुकान के विवाद में शामिल दोनों पक्षों के लोगों से बात करते हुए टीनशेड पूर्व के स्थान पर रखकर यथास्थिति कायम रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

