सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा का कक्षवार भ्रमण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा द्वारा की जा रही निगरानी का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पूर्णता संचालित रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही प्रत्येक विद्यालय में स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सभी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
फोटो परिचय– परीक्षा केन्द्र का जायजा लेती जिलाधिकारी