जालौन

जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी नही सुधरी गोशालाओं की व्यवस्था 

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। गोशालाओं की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही गोशालाओं में बंद गोवंशों को खाने पीने की व्यवस्था के सुधार के निर्देश दे रहे। इन सबके बाद भी गोशालाओं की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा तथा भूख से गोवंशों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। पर्वतपुरा के बाद अब गोवंश के मरने की घटना पहाड़पुरा में हुई है। विकास खंड में बी डी ओ के पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं है। 4 माह से पद खाली होने के कारण व्यवस्थाएं ठीक नहीं हो पा रही है। विकास खंड में संचालित गोशालाओं की स्थिति अच्छी नहीं है। गोशालाओं में गर्मी से बचाव की व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही भूसा का अभाव चल रही है। 3 दिन पूर्व ही ग्राम पर्वतपुरा में 2 गोवंशों की भूख के कारण मौत हो गई थी तथा गोवंशों के शव गोशाला में पड़े रहे थे। मंगलवार की रात ग्राम पहाड़पुरा में भूख के चलते गोवंश ने दम तोड़ दिया। गोशाला में गोवंशों की व्यवस्था देखने के 2 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। इसके बाद भी गोवंश का शव पड़ा रहा तथा पक्षी व कुत्ते उसको नोचते रहे। बाद ग्रामीण द्वारा फोटो खींची तथा उसे वायरल किया। इसके बाद प्रशासन की नींद टूटी तथा गोवंश के शव को हटाया।ग्रामीण श्याम मोहन, सोनू, नरेश, विजय ने बताया कि गर्मी में लू के थपेड़ों से बचाव की व्यवस्था न होने तथा धूप से बचाव के टीन शैड की व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही भूसा की भी व्यवस्था नहीं है जिसके कारण जानवरों की मौत हो रही है।
फोटो परिचय– गोशाला मे मरी पडी गाय

Related Articles

Back to top button