अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजुरी में सहायक अध्यापिका ममता बाजपेई के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय के स्टाफ द्वारा विदाई समारोह एवं परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के वरिष्ठ नागरिक बब्बूराजा गुर्जर जी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मंत्री नरेश निरंजन व ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक, मंत्री राघवेंद्र सिंह निरंजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्लन के साथ हुआ। सेवा निवृत्त सहायक अध्यापिका को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक आवश्यक प्रक्रिया है। जो सेवाकाल के दौरान छात्रों को गुण देकर जाता है उसे याद किया जाता है। यह गुण ममता बाजपेई जी में रहा है। वहीं, ममता बाजपेई ने सहयोगी अध्यापकों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद कर उनके सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को उपस्थितजनों ने जमकर सराहा। अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं वार्षिक परीक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ने उन्हें शील्ड देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने गांव के लोगों से अपील की है कि बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कराएं। नए सत्र का शुभारंभ हो रहा है। एक भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह जाए। इस मौके पर रमाकांत द्विवेदी, राधाचरण रिछारिया, शेरशाह सूरी, प्रभा मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, मनीष समाधिया, बृजेंद्र दूरवार, सारिका सिंह, प्रतिभा प्रजापति, आराधना साहू आदि मौजूद रहे।