जालौन

तमंचा, कारतूस सहित तीन वांछितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने 3 वांछितों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 3 तमंचा देशी व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महादेव प्रसाद व अमर सिंह की टीम ने उरई मार्ग पर अकोढ़ी दुबे के पास से मोहम्मद शकील, हबीब मंसूरी तथा निजाम मंसूरी निवासीगण नया पटेल नगर उरई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े आरोपित की तामा तलाशी ली तो तीनों लोगों के पास से 315 बोर 1-1 देशी तमंचा व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ अवैध शस्त्र रखने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपित को गुरुवार को न्यायालय में पेश से किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
फोटो परिचय—
पुलिस हिरासत में तीन तमंचाधारी युवक।

Related Articles

Back to top button