० श्री राजमाता वैश्वनी जू. देव इंटर कालेज प्रबंधक ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
माधौगढ़ (जालौन)। रामपुरा विकास खंड़ क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर का एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर राजस्व विभाग की गैर मौजूदगी में दबंग ठेकेदार तालाब पर कब्जा करने जुटा है। इस मामले की शिकायती पत्र आज मंगलवार श्री राजमाता वैश्वनी जू. देव इंटर कालेज जगम्मनपुर के प्रबधंक सुकृतशाह ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी को देते हुए बताया कि वह राजमाता इंटर कालेज के प्रबंधक है तथा प्रार्थी के विद्यालय की भूमि मौजा कंजौसा की खसरा खतौनी संख्या 00256, गाटा संख्या 310 बटे 7443 रखवा 4.04 हेक्टेयर का भूमिधर है।जिसकी भूमि पर बाबूलाल पुत्र गणेश निवासी जगम्मनपुर व जागेन्द्र पुत्र नरेन्द्र राठौर निवासी ग्राम छौना मोबाइल नम्बर-8299449506 ने जेसीबी द्वारा काश्तकार बाबूलाल की गाटा संख्या पर तालाब खोदकर मेरे नम्बर की गाटा संख्या 310, 744ध्3 खेत के बीचों बीच तालाब खोदकर हमारा नुकसान कर दिया है। कालेज प्रबंधक ने प्रशासन से मांग की है कि मेरे नुकसान की भरपाई एवं गाटा संख्या में खोदे गये तालाब की जगह को समतल करवाया जाये साथ ही फर्जी तरीके से निकाले गये सरकारी धन का बाबूलाल के बैंक खातों पर रोक लगाई जाये तथा ठेकेदार बाबूलाल से सरकारी धन की वसूली की जाये इसके साथ ही ठेकेदार के द्वारा सरकारी धन फर्जी तरीकें से उपयोग करने के विरूद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये।कालेज प्रबंधक ने मांग की है कि उनके खेत के नुकसान की भरपाई करवाई जाये तथा सरकारी धन के दुरुपयोग, फर्जी वाड़े के तहत खर्च करने वालों के विरूद्ध धोखाधड़ी की धाराओं के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई है।
फोटो परियच–अवैध तालाब