0 समाज को रखो साफ, वरना भविष्य नहीं करेगा माफ
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। समाज को रखो साफ, वरना भविष्य नहीं करेगा माफ। इस नारे के साथ नगर पालिका परिषद की ओर से नगर के विभिन्न स्कूलों द्वारा नगर की सड़कों से होकर स्वच्छता संकल्प रैली निकाली गई।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर पालिका की ओर से राजा सर को स्वच्छ सर्वेक्षण का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए गुरूवार को नगर पालिका द्वारा रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली में नगर के महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी, आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज, आदि स्कूलों के छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। एक ओर जहां छात्र, छात्राएं रैली में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए समाज को रखो साफ, वरना भविष्य नहीं करेगा माफ, गलियों को स्वच्छ रखने में हाथ बंटाएंगे, स्वच्छ भारत अभियान में हाथ बंटाएंगे आदि नारे लगा रहे थे। तो वहीं रास्ते में मिलने वाले लोगों को स्वच्छता अपनाने की सलाह और उससे मिलने वाले लाभों के बारे में भी बता रहे थे। लोगों को बताया गया कि स्वच्छता अपनाने से जहां बीमारियां दूर रहती हैं वहीं, पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है। इसके अलावा प्लास्टिक भूमि की उर्वरता को नष्ट करता है एवं जानवरों के पेट में पहुंचकर उनकी असमय मौत का कारण बनता है। इसलिए प्लास्टिक को न कहें। घरों से सामान लेने निकलें तो कागज, कपड़े या जूट का थैला लें। रैली देवनगर चैराहा से शुरू होकर डाकघर होते हुए, कांजी हाउस, पानी की टंकी, सब्जी मंडी, झंडा चैराहा, बस स्टैंड होकर नगर पालिका परिसर में समाप्त हुई। इस मौके पर रंजीत, हरिओम, शशांक, राजा सर, एसबीएम प्रभारी सुश्री रविंदर सलूजा, एलआई चंदन सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
स्वच्छता संकल्प रैली निकालते स्कूली छात्र।