सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। गांधी महाविद्यालय उरई के राष्ट्रीय सेवा योजना के सामान्य शिविर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राकेश नारायण द्विवेदी ने छात्रों को स्वच्छता से संबंधित लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी प्रथम यूनिट डा. मोनू कुमार मिश्र ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर की स्वच्छता अनिवार्य होती है। उसी प्रकार अपने आस-पड़ोस, सार्वजनिक स्थानों की सफाई भी अनिवार्य होती है। कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय यूनिट धर्मेंद्र कुमार ने छात्रों स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बताकर उनको अलग-अलग टोलियों में विभक्तकर प्रांगण के विभिन्न भागों में भेजा। इस अवसर पर डा.गोविन्द सुमन, रितेश कुमार, भूपत प्रसाद, प्रमोद कुमार, दीपिका पांचाल, राज मिश्रा, प्रशांत तिवारी आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय-साफ सफाई करते स्वयंसेवक