माधौगढ़

आतंकी हमले के आरोपियों के मुकदमे वापस करने वाली पार्टी की चुनाव में होगी जमानत जब्तःआदित्यनाथ

माधौगढ़ (जालौन)। भाजपा प्रत्याशी मूलचंद निरंजन के पक्ष में माधौगढ़ के बहादुर सिंह महाविद्यालय के मैदान में चुनावी सभा करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधी पार्टी सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उनकी जमानत जब्त कराने की लोगों से अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में खासकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में शासन करते हुए सबसे पहले आतंकी हमले में संलिप्त आरोपियों के मुकदमे वापस लेने का काम किया। जबकि भाजपा सरकार की डबल इंजन सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपया माफ किया। 24 घंटे के अंदर बूचड़खाने बंद कर दिए। यही नहीं उन्होंने सपा बसपा सरकार को घेरते हुए कहा कि 14 वर्षों के शासन में जितना दौरा मुख्यमंत्री ने द्वारा नहीं किया, उतना उन्होंने अकेले पांच साल के शासन में बुंदेलखंड का दौरा किया और प्रत्येक दौरे में बुंदेलखंड को कुछ न कुछ सौगात दी है। पंचनद बांध और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इसके माध्यम से बुंदेलखंड के नौजवानों को नौकरी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा बल्कि डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से बुंदेलखंड लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के सूखे की समस्या को उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हर घर में आरओ का पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है। जबकि 70 सालों में सरकारों ने बुंदेलखंड को प्यास से बदहाल किया है। सपा सरकार को उन्होंने तमंचा बनाने वाली सरकार बताते हुए कहा कि सरकार में गुंडा टैक्स और हफ्ता वसूली की जाती थी। जबकि उनकी सरकार में सुरक्षित कावड़ यात्रा निकलती है। उनकी सरकार में सबका विकास हुआ जबकि समाजवादी की सरकार में सिर्फ सैफई खानदान का विकास हुआ। हिंदुत्व का मुद्दा उठाते हुए मंच के सामने जनसमूह से उन्होंने पूछा क्या कारसेवकों पर गोली चलाने वाले लोगों की सरकार बनाओगे? या दंगाइयों पर बुलडोजर चलाने वालों की सरकार? जनसभा को केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा, विधायक मूलचंद निरंजन ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button