कोंच(जालौन)। जनपद में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के सम्मान समारोह का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा के नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि माधौगढ-कोंच विधायक मूलचंद्र निरंजन, उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना का अभिनंदन समारोह आज 5 अप्रैल मंगलवार को स्थानीय गहोई भवन कोंच में सायंकाल 4 बजे से आयोजित किया जाएगा। उधर, पं. रामस्वरूप रावत मैमोरियल इंटर कॉलिज के संरक्षक विजय रावत ने जानकारी दी है कि एट रोड स्थित विद्यालय भवन में 5 अप्रैल मंगलवार को सुबह 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में सत्र 2021-22 के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, तदोपरांत नवनिर्वाचित विधायक को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर रायकवार समाज 5 अप्रैल मंगलवार को निषादराज जयंती धूमधाम से मनाएगा। रायकवार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रवींद्र रायकवार ने बताया है कि सुबह साढे 8 बजे से भगतसिंह नगर में बाल्मीकि मंदिर के पास जयंती समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया होंगे।

