माधौगढ़

ग्राम महतवानी में नवनिर्वाचित माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन अपने गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया

माधौगढ़ (जालौन)। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी विधायक मूलचंद्र निरंजन की संघर्ष व प्रतिष्ठा से जुड़े चुनाव में लंबे अंतराल से दोबारा जीत होने पर रविवार को ग्राम महतवानी में जगह जगह स्वागत किया गया। गांव में बने मंदिर में राम जानकी मंदिर , देवी मंदिर से प्रारंभ जुलूस में सबसे आगे नवनिर्वाचित विधायक मूलचंद्र निरंजन को ग्रामीण द्वारा दिए गए प्रेम स्नेह व समर्थन को लेकर हाथ जोड़कर उनका आभार जताते हुए चल रहे थे। जबकि ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया । भारत माता की जय और मोदी योगी जिदाबाद के नारों लगाए । कार्यक्रम आयोजक ग्राम प्रधा महतवानी गुरुदयाल जाटव के निवास पर कार्यक्रम किया गया । ग्राम प्रधान ने माला पहनाकर स्वागत किया। ग्राम महतवानी में कई स्थानों पर मिष्ठान्न वितरित किया। ग्राम प्रधान महतवानी गुरुदयाल जाटव द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत मूलचंद्र निरंजन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत मूलचंद्र निरंजन की नहीं बल्कि कोंच माधौगढ़ के मतदाताओं व आम नागरिकों विधानसभा क्षेत्र के सरकार की योजनाओं की जीत है। जो भी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं उनको भी पूरा किया जाएगा । इस दौरान सुनील शर्मा, महेश पतराही , देव प्रसाद शिवहरे, ग्राम प्रधान गुरुदयाल जाटव, दीपक कुमार जाटव, बब्लू कोटेदार, जयप्रकाश शिवहरे, जीतू दुबे डीहा, ओमप्रकाश प्रजापति, आशीष पटेल, टिंकू धनौरा ,कमलेश उर्फ मिर्चोले दादी, बुद्ध सिंह जाटव, राघवेंद्र सिंह निरंजन, गुलाब सिंह, मंगल सिंह चैहान, सहित ग्रामीण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार एवं एसएसआइ शशांक बाजपेई भी फोर्स के साथ मौजूद रहें।
फोटो परिचय– नवनिर्वाचित माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन

Related Articles

Back to top button