जालौन

बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के वार्षिक चुनाव हुए सम्पन्न

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष व सचिव पद पर मतदान हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर जितवार राठौड एवं सचिव पद पर अमित श्रीवास्तव निर्वाचित हुए।
बुंदेलखंड बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव मुंसिफ कोर्ट में संपन्न हुआ। एल्डर्स कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुए चुनाव में निर्वाचिन अधिकारी के रूप में अंबिका प्रसाद निरंजन, राघवेंद्र सिंह निरंजन, योगेश्वर त्रिपाठी, जय प्रकाश श्रीवास्तव, उमेश दीक्षित मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया में पंजीकृत 116 मतदाताओं में से 104 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर जितवार राठौड व बृजेश वर्मा ने नामांकन किया था। दोनों के बीच कड़े मुकाबले में जितवार राठौर को 61 मत मिले जबकि बृजेश वर्मा को 43 मत प्राप्त हुए। जितवार राठौर ने 18 मतों के अंतर से बृजेश वर्मा को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। वहीं, सचिव पद पर अमित कुमार श्रीवास्तव व जयदेव शुक्ला के बीच कड़ा मुकाबला था। मतगणना में अमित कुमार श्रीवास्तव ने बेहद नजदीकी मुकाबले में जयदेव ने 49 मत प्राप्त किए जबकि अमित ने 55 मत प्राप्त कर 6 वोट से जयदेव को हरा दिया। कनिष्ठ सदस्य पद पर देवेश मिश्रा, अजय पटसरिया निर्विरोध चुने गए। चुनी गई कार्यकारिणी को साथी अधिवक्ताओं ने बधाई दी।
फोटो परिचय- विजयी हुये प्रत्याशी

Related Articles

Back to top button