
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। गांव में अस्थाई गोशाला न होने पर अन्ना मवेशी खेतों में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीणों ने गांव में अस्थाई गोशाला खुलवाने की मांग करते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी शिवम सेंगर, मनमोहन सेंगर आदि ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि इस समय खेतों में मटर और धान की फसल है। गांव में अन्ना मवेशी हैं जो खेतों में घुस जाते हैं और फसल को बर्बाद कर रहे हैं। फसल के बर्बाद होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांव में अस्थाई गोशाला बनवाने की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे हैं लेकिन अब तक गोशाला नहीं खुलवाई गई है। शिकायत करने पर निस्तारण में बता दिया जाता है कि पड़ोस के गांव की गोशाला में अन्ना पशुओं को संरक्षित किया जा रहा है। इसके बाद भी गांव में अन्ना पशुओं की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अन्ना पशुओं की समस्या के समाधान के लिए गांव में ही अस्थाई गोशाला खुलवाने का प्रबंध किया जाए। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े।



