अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। आज से शुरू हुई संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रथम दिन नगर में जागरूकता रैली निकाली गयी तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रोग नियंत्रण के लिए प्रतिबद्धता दिखाने की शपथ ली।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डां कपिलदेव गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण के चलाये जा रहे अभियान की शुरुआत हो गयी। 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के प्रथम दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से लोगों को संचारी रोग रोकने के लिए अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया तथा जल भराव न होने देने की सलाह के साथ गर्मी के मौसम में ताजा व गर्म भोजन करने की सलाह दी। अधीक्षक ने चिकित्सालय परिसर में चिकित्सालय कर्मचारियों को संचारी रोग के रोकथाम में सहयोग करने की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए शपथ दिलाई गयी। महिला चिकित्साधिकारी डां गरिमा सिंह ने लोगों से कहा कि अगर आसपास कही किसी को बुखार आ रहा हो तो उसे नजर अंदाज न करें बल्कि उसे तुरंत चिकित्सालय में उपचार के लिए जाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर डां योगेश आर्या, डां राजीव द्विवेदी, डां रेसू सिंह, फार्मासिस्ट पी एन शर्मा, अवधेश राजपूत, बब्बू, सचिन, नरेंद्र, अचोस, अजय, कमला आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय–