अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मून वैली पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सदर विधायक ने बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे अच्छे अंक पाने के चरणबद्ध तरीके अगली कक्षा के लिए अभी से मेहनत शुरू कर दे जिससे अगली वर्ष उन्हें भी स्थान मिल सके। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कक्षा में स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय संरक्षक मलखान सिंह सेंगर,कोषाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर, प्रबंधक राघवेन्द्र सिंह सेंगर, डायरेक्टर अनूप सोनी ,निदेशक इकवाल अहमद जी,प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण राठौर, सुमित कुमार,आशीष तिवारी,शिवम पाठक,अजय सर,दीप्ति मैम,प्रीति,रिया,आलोक,दिनेश उपस्थित रहे ।