अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नए वित्तीय वर्ष में मंदिर व स्कूल के पास खुलने जा रही देशी शराब की दुकान को लेकर आसपास के दुकानदारों व महिलाओं में नाराजगी है। दुकानदारों व महिलाओं ने सदर विधायक को ज्ञापन देकर स्कूल व मंदिरों के आसपास शराब की दुकान न खोले जाने की मांग की है। नगर में सब्जी मंडी के पास पत्थर वाली गली में नए वित्तीय वर्ष में देशी शराब की दुकान खोली जानी है। खाली मकान में खुलने जा रहे शराब के ठेके को लेकर आसपास के दुकानदारों व महिलाओं में नाराजगी पनप रही है एवं उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस गली में अधिकांश महिलाओं के उपयोग संबंधी वस्तुओं की दुकानें हैं। इसके अलावा गली में एक स्कूल व आसपास छोटी माता, बड़ी माता का मंदिर भी है। जिसके चलते गली में सुबह से शाम तक महिलाओं व युवतियों का आना जाना लगा रहता है। वहीं महिलाओं के उपयोग की वस्तुओं की दुकानें होने के चलते दुकानदारों को भी लग रहा है कि शराब की दुकान खुलने से उनका व्यापार प्रभावित होगा। आसपास रहने वाली महिलाओं में नैना साहनी, रानी गुप्ता, नीलम गुप्ता, वंदना गुप्ता, राखी खत्री, संगीता अग्रवाल, कमला देवी, कांती, आदि ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन देकर जनहित में शराब के ठेके का स्थान बदलने एवं उसके स्थान पर किसी अन्य एकांत स्थान पर शराब की दुकान खोलने की मांग की है। वहीं, सदर विधायक ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि ऐसे स्थान पर शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।