कोंच

मंडलीय परियोजना प्रबंधक ने सराहा कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

0 फेस्टिवल मुखिया एवं नौ रत्न बढ़ाएंगे फेस्टिवल की शोभा

कोंच(जालौन)। तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चैबे ने अपना वीडियो सन्देश जारी करते हुये कहा है कि फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बहुत ही उत्साहजनक है। कोंच फिल्म फेस्टिवल के लिए में हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और विश्वास करता हूं कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ रचनाओं की प्रस्तुति, फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी बल्कि आने वाली पीढ़ी के अंदर कुछ कर गुजरने की भावना भी जागृत होगी।वहीं सीटीसीएस फैमली एवं बालमंच के कर्ताधर्ता मनोज कुमार, दो दर्जन से भी अधिक बार रक्त दान कर चुके बलरामपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज अग्रवाल, अंजली प्रोडक्शन के बृजेन्द्र बहादुर मौर्य, प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा नीरज खरे आदि ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कोंच फिल्म फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए भरपूर साथ देने का विश्वास दिया है।फेस्टिवल के संस्थापकध्संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि फेस्टिवल को लेकर निरन्तर प्रत्यनशील हूँ।विश्वास है कि तीसरा कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का ऑफलाइन आयोजन कोंच के लिए संजीवनी साबित होगा। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष फेस्टिवल मुखिया के कॉन्सेप्ट को फेस्टिवल से जोड़ा गया था जिसके तहत किसी एक सभ्रांत व्यक्ति को फेस्टिवल मुखिया का दायित्व सौंपा जाता है। इस कॉन्सेप्ट में बदलाव करते हुए अब फेस्टिवल मुखिया के साथ-साथ नौ रत्न भी कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बनाये जाएंगे जिनमें सिनेमा, प्रशासन, समाज, साहित्य, राजनीति आदि की वरिष्ठ विभूतियां शामिल की जायेंगी।

Related Articles

Back to top button