
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन।सावन के चौथे सोमवार को तृतीय ठढ़ेश्वरी कांवर यात्रा चार अगस्त को निकाली जायेगी। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है।
दो वर्ष पूर्व से शुरू हुई ठढ़ेश्वरी कांवर यात्रा के आयोजक महेश ककईया ने बताया कि पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के चौथे सोमवार को ठढ़ेश्वरी कांवर यात्रा चार अगस्त दिन सोमवार को सुबह आठ बजे उरई मार्ग पर स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर पैट्रोल पम्प से शुरू होगी। कांवर यात्रा मंदिर से देवनगर चौराहे से कोतवाली के सामने से काली माता मंदिर, कांजी हाउस से नगर पालिका के सामने से होते हुए महाकालेश्वर मंदिर चुर्खी बाल पहुंचेगी तथा जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन होगा।