कालपी

न्यायालय के आदेश पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

कालपी (जालौन)। कालपी में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों ने नगर के निवासी बेरोजगार युवक से पाचं लाख रुपए लेकर हड़प लिए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमपुर निवासी संदीप सिंह ने कोर्ट में वाद दायर करते हुए बताया था कि वह बी.ए पास है वर्ष 2018 में सरकारी नौकरी के लिए वह परेशान था तभी शिवपाल सिंह निवासी लौंना थाना सिरसा कलार व संजय सिंह निवासी हसनापुर अकबरपुर कानपुर देहात ने उसे एसएससी जीडी की नौकरी में लगवाने की बात कहकर पिता से पाॅच लाख रुपए ले लिए इसके बाद उसे दिखावे के लिए दीमापुर नागालैंड ले गए जहां फिजिकल व मेडिकल कराया इसके बाद उसे नियुक्ति पत्र मिलने का आश्वासन दिया काफी समय बीत जाने के बाद भी उसे नियुक्ति पत्र नहीं मिला उसने अपने पैसे मांगे जिस पर उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ मे रिपोट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button