जालौन

रात के अंधेरे में सुनसान घर को चोरों ने बनाया निशाना उड़ाए लाखों के जेवरात व नकदी

जालौन(उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में घर में घुस चोर घर में रखे 1 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व 80 हजार रुपए नकद चुरा ले गये हैं। घर में हुई चोरी की घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस की है । कोतवाली क्षेत्र हीरापुर निवासी महेन्द्र कुमार उर्फ नीरज पुत्र बाला प्रसाद ने बताया कि वह परिवार के साथ खाना खा कर शुक्रवार की रात घर में सो गया। रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर उनके पड़ोसी विश्राम के बाड़ा का ताला तोड़ कर उनके घर में घुस आये। वह गहरी नींद में सोता रहा चोर अलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, चांदी 6 सेट तोड़िया, 2 सेट बिछिया समेत 1 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व 80 हजार रुपए नकद चुरा ले गये हैं। जब सुबह उसकी नींद खुली तो गृहस्थी के कमरे में सामान बिखरा देखकर चोरी की जानकारी हुई। घर में हुई चोरी की शिकायत पीड़ित ने पुलिस की है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button