दुर्गेश कुशवाहा
कोंच(जालौन)। तेज धूप व गर्म हवाओं के थपेड़ों के साथ गर्मी का मौसम परवान चढ़ते ही गले की प्यास आफत बनने लगी है और चैराहों पर लगे वाटर कूलर देखरेख के अभाव में अपनी दुर्दशा बयां कर रहे हैं।
गुरुवार को भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष सौरभ पुरवार ने एसडीएम राजेश सिंह को सौंपे अपने पत्र में कहा कि नगर के लगभग सभी चैराहों ध्सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका परिषद द्वारा लगवाये गये वाटर कूलरों में से वर्तमान समय में देखरेख के अभाव में कई खराब पड़े हुए हैं और वह शोपीस बने हुए हैं जिससे राहगीरों समेत आसपास के दुकानदारों को शुद्ध व शीतल पेयजल हेतु परेशान होना पड़ रहा है।सौरभ ने सभी वाटर कूलरों की साफ सफाई कराकर उन्हें दुरुस्त कराये जाने की मांग एसडीएम से की है।