कोंच

बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज की संरचना करता है शिक्षक-विधायक

0 सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को किया गया सम्मानित

दुर्गेश कुशवाहा
कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम आनंद नगर(अंडा)में संचालित महंत कृष्णदास इंटर कॉलिज में गृह विज्ञानध्चित्रकला विषय के अध्यापक जगदीश सिंह निरंजन के सेवानिवृत्त हो जाने पर गुरुवार को उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गयी।
कॉलिज के सभागार में पूर्व शिक्षक बुद्धसिंह निरंजन की अध्यक्षता में संयोजित कार्यक्रम में कोंच माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक व कॉलिज के प्रधानाचार्य मूलचंद्र निरंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।सर्वप्रथम विधायक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया, तदुपरांत विधायक सहित कॉलिज स्टॉफ सदस्यों, गणमान्य नागरिकों व ग्रामवासियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश सिंह को पगड़ी पहनाकर उनका तिलक व माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।वहीं इस दौरान नव निर्वाचित विधायक का भी उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विधायक मूलचंद्र ने कहा कि शिक्षक जीवनभर बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज की संरचना करता है इसलिए शिक्षक का दर्जा सबसे ऊपर है।उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षक जगदीश सिंह ने सेवाकाल के दौरान पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन किया है जिसे कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा।कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त इंचार्ज प्रधानाचार्य रविन्द्रनाथ राम ने किया।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र व नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलोक निरंजन, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा, शिक्षक धीरेंद्र निरंजन, शिवकुमार, राजमोहन, श्रीराम द्विवेदी, छत्रसाल, ओमप्रकाश, माताप्रसाद, प्रदीप, भरत सिंह, राजकुमार, अरविंद, शेषधर, हरीमोहन, अमरेंद्र सिंह, अबधेश, रामशंकर, शैलेन्द्र, शिवशंकर, बृजेन्द्र सिंह,मो वसीम सिद्दीकी,कन्हैयालाल निरंजन वर्ध,भारत सिंह, कुंवर पटेल, मोनू निरंजन, राजकुमार निरंजन फुलेला, पिंकू फुलेला, युवराज, अभिराज, आयुष्मान,लालजी चाँदनी, रामलला पटेल, राकेश पटेल, नरायन सिंह, अबधेश धनौरा,ठाकुर ध्यान सिंह, रितिक खरे आदि उपस्थित रहे।
वहीं वाल विकास परियोजना विभाग की मुख्य सेविका श्रीदेवी के सेवानिवृत्त हो जाने पर विभागीय कार्यालय में स्टाफ सदस्यों ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके सेवाकाल के कार्यों को सराहा।इस मौके पर सीडीपीओ गीता वर्मा, चंद्रप्रभा खरे,, आंगनबाड़ी अंजली वर्मा, शशिबाला, अंजना श्रीवास्तव,गीतांजलि,कांति,सुखदेवी, ममता, मालती,संगीता,रामा, अनीता, मीना, कल्पना, माधुरी, रेखा, कृष्णमोहिनी, शांति, शकुंतला, अनीता, ममता,सीमा सचान आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button