कोंच

नवरात्र व रमजान त्यौहार को लेकर थानों में हुई पीस कमिटी की बैठक

0 नागरिकों ने रखी समस्याएं, प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्याएं दूर किये जाने का दिलाया भरोसा

दुर्गेश कुशवाहा
कोंच(जालौन)। अबकी दफा मंदिरों और मस्जिदों से एक साथ घंटे घड़ियालों और अजान की गूंज सुनाई देगी क्योंकि हिंदुओं का प्रमुख सनातनी पर्व चैत्र नवरात्र और मुस्लिम पर्व रमजान एक दिन के अंतराल से शुरू हो रहे हैं। दोनों पर्वों को लेकर गुरुवार को कोतवाली में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में जहां अधिकारियों ने व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने का भरोसा दिया तो वहीं नागरिकों ने भी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कहा कि शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रमुख देवी मंदिरों और इबादतगाहों पर न केवल पिकेट बल्कि मोबाइल पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रहेगी। बैठक में बिजली, पानी, सुअर और सफाई जैसे प्रमुख मुद्दों पर नागरिकों ने प्रशासन का ध्यान खींचने का प्रयास किया, खासकर सड़कों पर बह रही सीवर की गंदगी की समस्या दूर करने की मांग जोरदारी के साथ उठाई।
2 अप्रैल से नवरात्र और 3 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे रमजान को लेकर कोतवाली में एसडीएम राजेश सिंह की अध्यक्षता, सीओ शाहिदा नसरीन की मौजूदगी में निपटी शांति समिति की बैठक में नागरिकों की ओर से शहर काजी बशीरउद्दीन, काजी फहीम, कढोरेलाल यादव, विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य आदि ने पर्वों के दौरान आने वाली दिक्कतों के बाबत प्रकाश डालते हुए बिजली, पानी, सफाई और सड़कों पर भारी तादाद में विचरण कर रहे सुअरों की समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। इसके अलावा पुलिस की मंदिरों-मस्जिदों पर तैनाती, स्ट्रीट लाइटों की जरूरत के मुताबिक दुरुस्ती, सड़कों पर गंदगी बिखेर रहे ओवरफ्लो सीवर चैंबरों आदि की ओर ध्यान खींचा। इन सभी मसलों पर प्रशासन ने सकारात्मक नजरिया अपनाते हुये व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखे जाने का अपनी ओर से भरोसा दिया।इस दौरान कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, कढोरेलाल यादव, काजी बशीरउद्दीन, अजय रावत, महावीर यादव, साकेत शांडिल्य, आशुतोष रावत, मिरकू महाराज, शमसुद्दीन मंसूरी, सेठ नासिर, हाजी मोहम्मद अहमद, हाफिज अताउल्लाह गौरी, काजी फईमउद्दीन, हाफिज शाबिर बरकाती, हामिद, सौरभ पुरवार, रवींद्रकुमार, विकास पटेल, राजेंद्रप्रसाद, मुन्ना, महेशचंद्र विदुआ आदि मौजूद रहे। उधर, नदीगांव थाने में नवरात्रि और रमजान को लेकर पीस कमिटी की बैठक में अध्यक्षता कर रहे एसएचओ अजीत सिंह ने कहा कि नवरात्रि और रमजान पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाएं, किसी की कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत कराएं ताकि उसका समाधान कराया जा सके। इस दौरान एसआई जाकिर अली, एसआई जितेंद्रसिंह, प्रमलेश यादव, विकास यादव, जितेंद्र पटैरिया, संतोष सोनी, संतोष अग्रवाल, हेमंत यादव मुन्ना, शुभम मिश्र,निकेत सक्सेना, आकाश पांडे, सलामत मेंबर, कल्लू खान, साकिर खान, शेरसिंह कुशवाहा, किरन कुशवाहा, निजामुद्दीन, अहमद खान भागीरथ, नंदलाल चैरसिया आदि मौजूद रहे। कैलिया थाने में भी एसओ अखिलेश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शांति समिति की आहूत बैठक में भाईचारे के साथ पर्व मनाने का आह्वान किया गया।

Related Articles

Back to top button