जालौन

लकड़ी के खंभों के सहारे विद्युत उपभोग करने वाले उपभोक्ता आये दिन फाॅल्ट से त्रस्त

0 विभागीय उदासीनता से नई बस्ती के बाशिंदे हो रहे परेशान
0 अब जिलाधिकारी से लगायी समस्या से निजात की गुहार

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सेंगर महिया खास

उरई (जालौन)। उरई मार्ग स्थिति नई बस्ती में बिजली के खंभे न होने के कारण लोग लकड़ी के खंभों के सहारे केबिल डालकर बिजली जला रहे हैं। केबिल में आए दिन होने वाले फॉल्ट के चलते कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। कई बार शिकायतें करने के बाद भी अब तक बिजली के पोल न लगने से मायूस बस्ती के लोगों ने डीएम से पोल लगवाने की मांग की है।
मोहल्ला भवानीराम उरई रोड नहर के पास नई बस्ती है। इस नई बस्ती में लगभग दो दर्जन से अधिक मकान हैं। बस्ती को विकसित हुए काफी समय हो गया है। नगर पालिका परिषद ने इस बस्ती में कुछ दूरी तक सड़क भी बनवा दी है। इतना ही नहीं इस बस्ती में बिजली विभाग द्वारा बिजली के कनेक्शन भी दे दिए गए हैं। सड़क से घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए 4 से 5 बिजली के पोलों की आवश्यकता है। लेकिन अभी तक बिजली विभाग द्वारा बस्ती में बिजली के पोल नहीं लगवाए गए हैं। जिसके चलते मोहल्ले लोगों को सड़क के रास्ते में लकड़ी के खंभों के सहारे केबिल डालकर लाईट जलानी पड़ रही है। इन केबिल की ऊंचाई भी बहुत अधिक नहीं है। इतना ही नहीं दूरी अधिक होने की वजह से केबिल में आए दिन फॉल्ट भी होते रहते हैं। जिसके चलते कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। मोहल्ले की निर्मला पत्नी रामनारायण, कोमेश कुमारी पत्नी सतीश कुमार, रानी पत्नी बुद्ध सिंह, रामदेवी पत्नी चतुर सिंह, राधारमण, राजू, ज्ञानप्रकाश आदि ने ट्रांसफार्मर से इस बस्ती तक 4 से 5 पोलों को लगवाने के लिए एसडीएम सहित बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। रास्ते में बच्चे भी खेलते हैं हरदम हादसे की आशंका बनी रहती है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है। मोहल्ले के लोगों ने अबकी बार डीएम से आशा की है कि उनकी बस्ती तक बिजली पहुंचाने के लिए बिजली के पोल लगवा दिए जाएं। ताकि मोहल्ले के लोगों को परेशान न होना पड़े।

Related Articles

Back to top button