जालौन

संकीर्तन में भाग लेने वाले व्रद्ध भक्तों को किया गया सम्मानित

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन ।शांति धाम खर्रा में रामराजा सरकार मंदिर में 24 घंटे अखंड संकीर्तनफ पाठ के आयोजन चल रहा है।मंदिर में संकीर्तन में भाग लेने वालों वृद्ध भक्तों को बैग, मच्छरदानी एवं मिष्ठान के डिब्बों का वितरण किया गया।

रामराजा सरकार शांति धाम खर्रा में वैद्य अखिलेश प्रताप सिंह द्वार मंदिर में आयोजित अखंड संकीर्तन पाठ, सीताराम नाम जाप आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। हवन पूजन के बाद कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को रामराजा सुरभि देवहूति सत्य अंजनि फर्म के संचालक डॉ. अंजनि सेंगर द्वारा बैग, मच्छरदानी, निशुल्क दवाइयां एवं मिठाई का डिब्बा देकर सम्मानित किया गया। संकीर्तन पाठ में भाग लेने वालों में दिलीप, भाग्य प्रताप, ललित, अशोक, विष्णु सोनी, रामकुमार आदि को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button