कोंच

भेंड़ में तालाब के अतिक्रमण पर चली जेसीबी

कोंच(जालौन)। शहरों सहित गांव कस्बों में सार्वजनिकध्सरकारी भूमि पर दबंगई के बल पर किये गए अबैध कब्जों को सख्ती के साथ हटाये जाने के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद स्थानीय प्रशासन लगभग हर रोज कार्यवाही करता हुआ नजर आ रहा है जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प की स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ में गाटा संख्या 445 पर नियत सरकारी तालाब की भूमि के एक बड़े भू भाग पर गांव के ही करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने अबैध रूप से कच्चा पक्का अतिक्रमण कर लिया था।गुरुवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह व तहसीलदार प्रेमनारायण ने मौके पर पहुंचकर तालाब की नीयत भूमि की नापजोक करायी।नापजोख के उपरांत तालाब की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से जमींदोज कर दिया गया।जेसीबी की गर्जना सुनकर मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।इस दौरान आरआई रमेश सिंघल,राजस्व निरीक्षक अमरचंद, लेखपाल सुयश पाठक,आरती, दिलीप पटेल,आकाश तोषामी आदि विभागीय कर्मी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button