जालौन

नन्द के घर आनन्द भयो जय कनहिय्या लाल की के जयकारों से झूम उठे श्रद्धालु

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन । ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ के जयकारे के साथ बालि वामन प्रसंग एवं श्रीकृष्ण जन्म कथा का श्रवण कथा व्यास ने खंडेराव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन उपस्थित भक्तों के समक्ष कही।

खंडेराव निवासी शिवराम सिंह पटेल के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथा व्यास वृंदावन धाम से पधारे भगवताचार्य मिथलेश दास जी महाराज ने बालि वामन की कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगबवान के अवतार ने बालि से तीन पग भूमि मांगी थी और उन्होंन दो पग में ही आकाश पाताल नापकर बालि का अभिमान चूर किया था। इसके बाद उन्होंने श्रीकृष्ण जन्म की कथा का विस्तृत विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि जब कंस का अहंकार बढ़ गया और वह अच्छाई और बुराई का भेद भूल गया तब भगवान को मनुष्य रूप में पृथ्वी पर प्रकट होना पड़ा। श्रीकृष्ण का मथुरा की जेल में प्राकट्य होने के बाद वासुदेव ने रातों-रात उन्हें गोकुल में नंद बाबा के यहां पहुंचा दिया। और उनके यहां जन्मी पुत्री को देवकी की गोद में दे दिया। उधर गोकुल में जैसे ही सुबह सभी जागे तो नंदबाबा के यहां लाला का जन्म होने की बात पता चलेत ही पूरा गोकुल जश्न मनाने लगा। सभी ब्रजवासी नाचते-झूमते हुए ‘नन्द घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की’ गाते हुए मस्त हो रहे थे। इस दौरान बीच-बीच में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से बैठे श्रोतागण झूम कर भक्तिभाव से नृत्य भी कर रहे थे।इस मौके पर पारीक्षत शिवराम सिंह, मुन्नी देवी, नारायण दास बाबा पटेल, रामेश्वर दयाल निगम राज बहादुर गुप्ता, कृष्ण कुमार, संतराम, ज्ञानेंद्र, नीरज, पवन, लल्ला राजा, शिवम, निखिल, ओमजी, हर्ष, अंश, भविष्य, अर्जुन आदि

भक्त उपस्थित थे।

फोटो परिचय कथा सुनाते भगवताचार्य व भक्त

Related Articles

Back to top button