कोंच

अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों को किया गया सम्मानित

कोंच(जालौन)। 1 मई को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर खंड विकास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों को सम्मानित किया गया।
खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम लौना, भदेवरा, कूंडा, परैथा, छिरावली एवं घुसिया के 835 श्रमिकों में से वर्ष 2021-22 में 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर चुके श्रमिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ व सामाजिक सुरक्षा हेतु संचालित योजनाओं एवं मनरेगा, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना आदि के बारे में उपस्थित श्रमिकों को जागरूक किया।संचालन प्रशांत श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में एडीओ कॉपरेटिव रमेश वर्मा, मनोज कुमार, सचिव पवन तिवारी, मुन्नालाल, सुमित यादव, वसीम खान, अभिषेक यादव, अनुज गुप्ता, नरेंद्र पटेल,देवीशरण सोनी, कॉर्डिनेटर कुसुम निरंजन आदि विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।
नदीगांव खंड विकास कार्यालय में भी अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर ग्राम बंगरा, खकसीस, महेशपुरा, जरा, अखनीबा, सलैया खुर्द, गोबर्धनपुरा, खेराबर, कमसेरा समेत कुल 25 गांवों के एक सैकड़ा श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने पर खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।खंड विकास अधिकारी ने श्रमिकों के बीच बोलते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत उनकी मांग के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।मजदूरी का पैसा सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जा रहा है।वित्तीय वर्ष 2022-23 से श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 204 रुपये से बढ़ाकर 223 रुपये कर दी गयी है।
उधर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सामाजिक संगठन द्वारा चंदकुआँ स्थित ऐतिहासिक वीरांगना लक्ष्मीबाई स्मारक पर सीओ शाहिदा नसरीन के मुख्य आतिथ्य में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन की शुरुआत सीओ द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गयी, तदुपरांत सीओ ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।संगठन के अध्यक्ष इं राजीव रेजा ने सीओ का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।समारोह में श्रमिक रविन्द्र अहिरवार, पप्पू, मुन्नालाल व बट्टू मिस्त्री का तिलक व माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व बीजेपी नगर अध्यक्ष कमलेश चैपड़ा सहित मुख्य अतिथि सीओ ने अपने विचारों में श्रमिक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्रमिकों को राष्ट्र निर्माण का एक प्रमुख आधार स्तंभ बताया।संचालन डॉ मृदुल दांतरे व आभार इं राजीव रेजा ने व्यक्त किया।इस मौके पर शैलेन्द्र सर्राफ, अनुज पाटकार, गजराज सिंह सेंगर, श्रीकांत गुप्त, अबधेश द्विवेदी एड,प्रह्लाद सोनी, प्रदीप अग्रवाल, मृगेंद्र सर्राफ, पंकज तिवारी, डॉ आनंद शर्मा आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button