0 दुर्घटना में उप मुख्यमंत्री का पुत्र बाल बाल बचा
0 आलमशाह तिराहे पर ट्रैक्टर के परखच्चे उड़े
0 तीन साथियों के साथ पीताम्बरा माई के दर्षन करने जा रहे थे दतिया
कालपी (जालौन)। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र फॉर्च्यूनर कार से लखनऊ से दतिया की ओर जा रहा थे। जैसे ही उनकी कार कालपी के अमलताश तिराहे पर पहुंची, वैसे ही कट से कालपी की ओर आ रहा ट्रैक्टर उसकी कार से टकरा गया। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ व डिप्टी सीएम के पुत्र भी बाल बाल बच गये।
शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य फॉर्च्यूनर कार संख्या एच. आर. 26 डी.बी. 7044 से अपने तीन साथियों के साथ लखनऊ से पीताम्बरा माई के दर्शन हेतु दतिया की ओर जा रहे थे। उनकी कार कालपी के अमलताश तिराहे पर पहुँची, वैसे ही कट से कालपी की ओर आ रहा ट्रैक्टर उसकी कार के पिछले हिस्से में टकरा गया। घटना में ट्रैक्टर दो हिस्सों में तब्दील हो गया, वहीं कार का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ व डिप्टी सीएम के पुत्र भी बाल बाल बच गये। पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे सीओ रामसिंह व कोतवाल सन्तोष सिंह ने डिप्टी सीएम के पुत्र व उनके साथियों को दूसरे वाहन के माध्यम से मौके से निकाल कर जिला मुख्यालय उरई भेज दिया। तत्काल क्रेन को बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को वहां से हटवा दिया गया।
मामले को दबाने का किया प्रयास
मामला सत्तापक्ष के डिप्टी सीएम के पुत्र का होने के कारण पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया। घटनास्थल पर कैमरे चलने पर कई लोगों के कैमरे बन्द करवा दिए गए। वहीं पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में कौन कौन सवार था, यह जानकारी की जा रही है।
फोटो परिचय—
क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर व गाड़ी, मामूली चुटहिल डिप्टी सीएम का पुत्र व साथी, मोबाइल से निकाली गयी गाड़ी की जानकारी।