उरई

पीएम स्वनिधि योजना में नगरीय निकायों में कैम्पों का आयोजन

उरई (जालौन)। परियोजना अधिकारी डूडा अखिलेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मिशन निदेशक, राज्य शहरी आजीविका मिशन, सूडा उप्र के पत्र द्वारा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनान्तर्गत जनपद के सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 14-15 मार्च 2022 एवं 24-25 मार्च 2022 को विशेष ‘‘मेगा कैम्प का आयोजन कर निर्धारित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुपालन में जनपद के सभी 4 नगर पालिका परिषद एवं 7 नगर पंचायतों में कैम्पों का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान पथ विक्रेताओं को बैंक शाखा तक पहुंचाने ऑनलाईन आवेदन कराने, बैंक के माध्यम से ऋण वितरण एवं क्यू आर कोड दिलाकर डिजीटल लेनदेन हेतु प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक नगर निकाय में कैम्प लगाकर कार्य किया गया है। प्रथम चरण 14 से 15 मार्च 2022 के कैम्प के दौरान प्रथम किस्त किस्त लक्ष्य 6114 के सापेक्ष 5734 से बढ़कर 5778 प्रगति प्रतिशत 93.78 फीसदी से बढ़कर 94.50 फीसदी प्रगति हुयी। 28 पथ विक्रेताओं को द्वितीय ऋण (20000) प्रदान किया गया है। द्वितीय चरण कैम्प दिनांक 24-25 मार्च 2022 के दौरा प्रथम ऋण 5778 से 5810 की प्रगति हुयी। जिसका प्रगति प्रतिशत 94.50 फीसदी से बढ़कर 95.02 फीसदी हो गया है। 41 पथ विक्रेताओं को द्वितीय ऋण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही क्यूआर कोड प्राप्त 2833, पथ विक्रेताओं में से 2309 का डिजीटल पेमेन्ट करने हेतु मोवलाइज किया गया है। उपरोक्तानुसार प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें उनके द्वारा सभी सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी एवं बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिये गये कि अगले 15 दिनों में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करायें।

Related Articles

Back to top button