कोंच(जालौन)। छेड़छाड़ की एक घटना में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी एक पीड़ित महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 23 मार्च को वह अपने घर पर थी तभी पड़ोसी युवक नीरज छत के रास्ते उसके घर में नीचे उतर आया और बलपूर्वक उसके साथ छेड़खानी करने लगा।पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने जब विरोध किया और चीखी चिल्लाई तो वह गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग गया।उक्त घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ दफा 323, 354, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।