
जालौन(उरई)। नगर के चुर्खी रोड स्थित फर्दनवीस स्कूल के पास बनाए जा रहे परिवहन निगम बस स्टैंड का निर्माण सात वर्षों बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। इससे स्थानीय नागरिकों में निराशा व्याप्त है। इस संबंध में नगर के समाजसेवी ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव परिवहन लखनऊ को पत्र भेजकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी समाजसेवी देवी दयाल वर्मा ने शिकायत में बताया है कि चुरखी रोड पर निर्माणाधीन बस स्टैंड का निर्माण कार्य लगभग नौ माह में पूरा किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है। अधूरे निर्माण के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड न होने से परिवहन निगम की बसों का रुकना पूरी तरह चालक की मर्जी पर निर्भर रहता है। उन्होंने सचिव व मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि उरई से जालौन, बाबई व चुर्खी रोड मार्ग पर डिपो बसों और इलेक्ट्रॉनिक बसों के कई फेरों का संचालन किया जाए। झांसी डिपो से पूर्व की भांति झांसी से बाया कोच, जालौन होते हुए दिल्ली तक बस सेवा पुनः प्रारंभ की जाए। उरई डिपो की बसों का संचालन जालौन से कोच तक कामसेरा और खकसीस मार्ग से कराया जाए। इसके अतिरिक्त, एक जोड़ी बस जालौन से हरदोई गूजर होते हुए सोमई मार्ग से झांसी तक चलाई जाए। कहा कि यदि परिवहन सेवाएं पुनः शुरू की जाती हैं और बस स्टैंड का कार्य पूरा होता है, तो इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।


