बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा में दरवाजा लगाने व नाली को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है ।सोमवार की सुबह ग्राम हरदोई राजा में दरवाजा व दरवाजे के बाहर बनी नाली को लेकर प्रभू दयाल व शिवकुमार के बीच गाली गलौज होने लगी। गाली-गलौज के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। दो पक्षों में हो रहे झगड़े की शिकायत मिलने पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंच गये तथा झगड़ा कर रहे दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है ।