योगी मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक का नाम लगभग तय, दिनेश शर्मा का कटा नाम
अभय प्रताप सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी की कमान संभालेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी मुख्यमंत्री पद की एक बार फिर शपथ लेंगे. ऐसा करने के बाद वे एक इतिहास रच देंगे. उत्तर प्रदेश के इतिहास में लगातार सीएम बनने वाले योगी आदित्यनाथ पहले शख्स हैं. आज योगी आदित्यनाथ के साथ 40 से ज्यादा मंत्री भी शपथ लेंगे. जिसमें ये नाम शामिल हो सकते हैं.
जानकारी मिल रही है कि डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक का नाम लगभग तय माना जा रहा है. इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का नाम कट गया है. इसके साथ ही अरविंद शर्मा को मुख्यमंत्री आवास से फोन गया है. सुनील बंसल, जितिन प्रसाद, बलदेव सिंह आलेख, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, भूपेंद्र चौधरी, संजीव गौड़, मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी और अनूप प्रधान मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.योगी के साथ ये मंत्री लेंगे शपथ!
केशव प्रसाद मौर्य- डिप्टी सीएमब्रजेश पाठक- डिप्टी सीएमस्वतंत्र देव सिंहश्रीकांत शर्माभूपेंद्र चौधरीपंकज सिंहलक्ष्मी नारायण चौधरीराजेश चौधरीसुरेश राणासुरेश खन्नामहेंद्र सिंहसिद्धार्थनाथ सिंहबेबी रानी मौर्यासतीश महानाअसीम अरुणअनिल राजभरआशुतोष टंडनसूर्य प्रताप शाहीनन्द गोपाल नंदीअदिति सिंहराजेश्वर सिंहगुलाबो देवीअपर्णा यादवअरविंद कुमार शर्माआशीष पटेलबासित अली
योगी का शपथ ग्रहण समारोह: अखिलेश, मुलायम और सोनिया आमंत्रित, राहुल-प्रियंका को नहीं बुलाया गया माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट को 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया गया है टिकट बंटवारे में जिस तरह पिछड़ा वर्ग को तवज्जो दी गई वैसे ही मंत्रिमंडल में भी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा ब्राह्मण, दलित चेहरों को भी वरीयता दी जाएगी. सहयोगी पार्टियों से अपना दल (एस) के आशीष पटेल मंत्री बनेंगे, जो अनुप्रिया पटेल के पति हैं.