कोंच

छेड़छाड़ के आरोपी पर मुकदमा वापस लेने हेतु धमकाने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। छेड़छाड़ के आरोप में जेल से जमानत पर छूटे आरोपी पर मुकदमा वापस लेने हेतु धमकाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति ने सीओ से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
सीओ शाहिदा नसरीन को प्रार्थना पत्र देते हुए नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कनासी निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने बताया की गांव का ही युवक अतुल उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था जिसकी शिकायत उसने थाना पुलिस से की थी जिसको लेकर पुलिस ने उस समय उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। वहीं गत दिनों पूर्व वह जेल से जमानत पर छूटकर गांव आ गया और गांव में बने सचिवालय में रहकर वहां दारू मुर्गा की पार्टी करता रहता है। पीड़ित व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र में बताया कि सचिवालय के समीप ही उसकी बेटी गोबर के उपले पाथने जाती है तो वह गाली गलौज कर मुकदमा वापस लेने की धमकी देता है और मुकदमा वापस न लेने पर बेटी का अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देता है जिससे डरकर बेटी ने अब घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। पीड़ित व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र में बताया कि रविवार की शाम उक्त युवक ने मुकदमा वापस न लेने पर उसे गाली गलौज कर पूरे परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी दी जिसकी शिकायत उसने थाना पुलिस से की लेकिन थाना पुलिस ने उसकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली। पीड़ित व्यक्ति ने उक्त मामले को लेकर सीओ से कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button