जालौन

सीओ ने कोतवाली जालौन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। गुरुवार की सुबह सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने कोतवाली का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में मौजूद दस्तावेजों के रख-रखाव, बैरक की स्थिति, साफ-सफाई, लंबित विवेचनाओं की स्थिति आदि की जांच की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में गंदगी से मच्छरों के पनपने की आशंका रहती है, जो कि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को जन्म देती है। अतः परिसर को स्वच्छ और कीट मुक्त बनाए रखने के लिए नियमित सफाई कराई जाए और समय-समय पर फॉगिंग भी कराई जाए। सीओ ने पुलिस बैरक का भी निरीक्षण किया और बैरक की सफाई और सुविधा को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने निर्धारित पिकेट स्थान पर उपस्थित रहें। किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने विवेचनाओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने विवेचना से संबंधित मामलों की फाइलें देखीं और निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का समयबद्ध व निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले, यह पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। आगामी रक्षाबंधन, जन्माष्टमी सहित अन्य त्योहारों को लेकर सीओ ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि त्योहारों के दौरान बाजारों, धार्मिक स्थलों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले और आमजन सुरक्षित महसूस कर पर्व का आनंद उठा सकें। उन्होंने अराजक तत्वों और असामाजिक लोगों पर निगरानी रखने, सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के साथ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाए। इस मौके पर कोतवाल अजीत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई गौरव मिश्रा, चौकी प्रभारी अजीत सिंह, केपी यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button