
जालौन।औरइया मार्ग पार कर रही आधा दर्जन से ज्यादा बकरियों को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने के कारण बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस आरोपित चालक को पकड़ लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी पशु पालक इंदल कुमार बकरियों को चराने गया था। चरने के दौरान बकरियां औरइया मार्ग पर सहाव मोड़ पर सड़क पार करने लगी। सड़क पार करते समय औरइया की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। तेज ट्रक की चपेट में आने 6 बकरियां व 2 बकरे की मौत हो गई। आधा दर्जन से बकरियों को टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक की सूचना ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को दे दी ।सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित ट्रक को पकड़ लिया है तथा कोतवाली में खड़ा करा दिया है।पशु पालक ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि बकरियों के मरने के कारण उन्हें लगभग 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग की है।