जालौन

बिजली कटौती होने के कारण लोग गर्मी से हुये परेशान

जालौन(उरई)। उमस भरी गर्मी में लगातार 6 घंटे की बिजली कटौती होने के कारण लोग गर्मी से परेशान हो गये। बिजली विभाग थोड़ी थोड़ी देर में बढ़ाता रहा कटौती का समय। जनता में आक्रोश पनप रहा है।सोमवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होता है। ऐसे में लोग घर में रह कर 1 दिन सुकून से काटना चाहते हैं। आज दोपहर 12 बजे लाइट चली गयी। पहले बैठगंज फीडर में ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर बिजली बंद कर दी गयी। जब 3 बजे तक ट्रांसफार्मर बदला। इसके बाद इमर्जेंसी रोस्टिंग के नाम पर कटौती होने लगी। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई कटौती सांय 5ः45 तक बढ़ा दी गयी। उमस भरी गर्मी में लगातार 6 घंटे कटौती के कारण इन्वर्टर भी जवाब दे गये। गर्मी में कूलर पंखा बंद हो जाने के कारण लोग वेहाल हो गये। लगातार 6 घंटे की कटौती ने लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी पैदा कर दी। उपभोक्ता विनय निगम, पवन कुमार, संजय सिंह, मनोज कुमार, प्रीतम बताते हैं कि नगर में बिजली कटौती का समय की निर्धारित नहीं है। कभी भी कटौती कर दी जाती है। कब बिजली जायेगी कब आयेगी। कुछ पता ही नहीं चलता है। बिजली का रोस्टर न होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने व बिजलीघर में खराबी के कारण आज दिक्कत हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button