जगम्मनपुर

पारिवारिक कलह से त्रस्त महिला रस्सी बांध कुयें में कूंदी

जगम्मनपुर (जालौन)। आये दिन के पारिवारिक कलह से त्रस्त हो चुकी महिला ने मानपुरा गांव में ऐसा आत्मघाती कदम उठाते हुये कुयें के पाट में रस्सी बांधकर दूसरा छोर का फंदा अपने गले में बांध लिया और कुयें में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव के बृजेंद्र राठौर उर्फ बड़े पूर्व प्रधान की पत्नी बीरकुंअर उम्र 47 वर्ष ने रोज रोज के के कलह से तंग आकर कुऐं के पाट से रस्सी बांध कर छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि बीरकुंअर के तीन संतानें हैं जिसमें एक लड़की व एक लड़के का विवाह हो चुका था। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और अनेकों ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया। बाद में घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया।

Related Articles

Back to top button