अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में ग्राम भदवां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई।
नायब तहसीलदार आलोक कटियार की अध्यक्षता में ग्राम भदवां में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में नायब तहसीलदार ने बताया कि भूमि संबंधी अथवा खेती संबंधी कोई विवाद होता है तो उसे लिखित रूप से तहसील में अवगत कराएं। यदि पुलिस किसी पीड़ित व्यक्ति की समस्या को नहीं सुन रही है तो 156/3 के माध्यम से आप न्यायालय द्वारा अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। ईडीओ शैलेंद्र ने बताया कि किसी ग्रामीण को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन अथवा दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही हो तो वह नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अपने फॉर्म ऑनलाईन करा सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों को स्वीकृति के पश्चात् पेंशन मिल सकेगी। महिलाओं को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति महिला का उत्पीड़न कर रहा है तो वह 1090, डायल 112 पर कॉल पर अपनी समस्या बता सकती है। महिलाओं को तुरंत सहायता उपलब्धा कराई जाएगी। विधिक साक्षरता शिविर में एडीआर, मैकेनिज्म, मेडिकेशन आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर लेखपाल इंद्रजीत यादव, प्रधान जगत कुमार निरंजन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन, मधुर, राधा, कमला, कांति, अवध कुमारी, लोकेंद्र कुमार, नंदराम, धर्मेंद्र, सुनील, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।