जालौन

अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि मान जिला बार संघ करेगा कार्य

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। जिला बार संघ के सभी सदस्य अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे। यह बात जिला बार संघ के पदाधिकारियों ने नगर आगमन पर अधिवक्ताओं से मिलकर कही।
जिला बार संघ का हाल ही में चुनाव संपन्न हुआ था। उक्त चुनाव में चुने गए सभी पदाधिकारी मंगलवार को मुंसिफ कोर्ट पहुंचे। जिसमें अध्यक्ष उदय शंकर द्विवेदी ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में उनकी टीम कार्य करेगी। यदि किसी अधिवक्ता को कोई समस्या होती है तो वह लिखित रूप से अपनी समस्या के संबंध में अवगत कराएं उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष समेत मौजूद महासचिव उपेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुलश्रेष्ठ, उपाध्यक्ष, गजेंद्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट प्रभारी रमाकांत दीक्षित, उपाध्यक्ष धीरेंद्र राजपूत, संयुक्त सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव, कनिष्ठ सदस्य प्रदीप सक्सेना को सभी अधिवक्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इसके उपरंात शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर अधिवक्ता संतोष कुमार यादव, उमेश दीक्षित, भूपेंद्र लिटौरिया, महेश सोनी, अमित श्रीवास्तव, जंग बहादुर सिंह सेंगर, दीपेश सिंह सेंगर, राहुल त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह, मुलायम सिंह यादव, पुष्पेंद्र सिंह यादव, अभिषेक कुमार, अनूप कुमार, नमन कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button