कोंच(जालौन)। गत 17 मार्च को ग्राम फुलैला में चंद्रपाल पुत्र रामकरन परिहार के घर में घटित चोरी की एक घटना में कैलिया थाना पुलिस ने चोरी के माल समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी रवि कुमार द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी असीम चैधरी व सीओ शाहिदा नसरीन के निर्देशन में थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दरोगा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल सूरज किशोर, कांस्टेबल हरिओम, महिला कांस्टेबल मंजू शाक्य के साथ दबिश देकर घटना के आरोपी सोनू परिहार निवासी ग्राम फुलैला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोनू की निशानदेही पर सोने के दो मंगलसूत्र, सोने की दो अंगूठी, सोने की झुमकी, चांदी का बिछुआ, हाफपेटी, पायलें आदि चोरी किया हुआ शत प्रतिशत सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर सोनू को जेल भेज दिया है।