कोंच

तृतीय कोंच फिल्म फेस्टिवल के ‘फेस्टिवल मुखिया‘ होंगे एडीजे अनिल कुमार

0 फेस्टिवल रत्नों की शीघ्र होगी घोषणा

कोंच(जालौन)। संसाधनों एवं बजट के अभावों के वावजूद सकारात्मक सोच के साथ सिनेमा, साहित्य, समाज, शिक्षा रंगमंच आदि से सुशोभित तीसरे कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर हैं। जुलाई माह में प्रस्तावित यह फेस्टिवल ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों रूप से आयोजित किया जायेगा। इस बार भी ‘फेस्टिवल मुखिया‘ होंगे अपर जिला जज अनिल कुमार यादव।
कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापकध्संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में ‘फेस्टिवल मुखिया‘ की नई परंपरा को जोड़ा गया है। इसके साथ ही फेस्टिवल रत्नों के रूप में समाज, सिनेमा, शिक्षा, राजनीति आदि क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां शामिल की जाएंगी। फेस्टिवल मुखिया की अध्यक्षता में फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस परंपरा के तहत पिछले वर्ष कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपर जनपद न्यायाधीश वाराणसी अनिल कुमार यादव ‘फेस्टिवल मुखिया‘ रहे हैं और इस वर्ष कोंच नगर में पहली बार ऑफलाइन फेस्टिवल हो रहा है तो सर्वसम्मति से अपर जिला जज अनिल कुमार यादव एक बार पुनः फेस्टिवल मुखिया रहेंगे।पारस ने बताया कि फेस्टिवल में न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों के लोग भी सक्रिय भूमिका में रहते हैं और इस वर्ष भी फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हेतु फिल्मों की इंट्री आने लगी है जिसको लेकर शीघ्र ही अन्य कमिटियों का ऐलान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button