
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अलग अलग मामलो में रंजिश को लेकर मारपीट किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि गांव के ही अंकित कुमार ने उसके साथ पूर्व में विवाद किया था। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने कोतवाली में की थी। इसी को लेकर बुधवार को भी अंकित ने उसके साथ मारपीट कर दी। उधर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कलां निवासी रामकटोरी ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रविंद्र कुमार उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते बुधवार की सुबह घर के बाहर गाली, गलौज कर रहे थे। मना करने पर मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।